



About Us
क्षत्रिय राजपूत सनातन समाज
क्षत्रिय राजपूत सनातन समाज के चार वर्णों में से एक है संस्कृत शब्द क्षत्रिय का प्रयोग वैदिक काल के समाज के संदर्भ में किया जाता है जिसमें समाज को चार वर्णों में उल्लिखित किया गया है क्षत्रिय राजपूत का काम गांव कबीलो में राज्य की रक्षा करना था महाराज मनु के अनुसार इस वर्ण के समूह का कर्तव्य वेद अध्ययन प्रजापालन दान और यज्ञ आदि करना तथा विषय वासना से दूर रहना बताया गया है महर्षि वशिष्ठ ने इस वर्ण के लोगों का मुख्य व्यवसाय अध्ययन शस्त्र अभ्यास और प्रजापालन बतलाया है क्षत्रिय शब्द का उद्गम क्षत्र से है जिसका अर्थ लौकिक प्राधिकरण और शक्ति है राजपूत इन्ही महान क्षत्रियों के वंशज हैं राजपूत का इतिहास शौर्य त्याग बलिदान और राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित समूह के रूप में होता रहा है जय राजपूताना संघ का गठन इन ही महान राजपूत के वंशजो द्वारा छोटा बड़ा और ऊंच नीच के भेदभाव को भूलाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक तथा अटक से कटक तक के सभी राजपूतो ने मिल बैठकर किया

जय राजपूताना संघ के मुख्य उदेश्य:
समाज में शिक्षा के महत्त्व पर जोर देना और वर्ष में एक बार विभिन्न संकाय के विशेषज्ञयों को बुलाकर दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए करियर कॉउंसलिंग करवाना | शिक्षा समाज की प्रगति और व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह ज्ञान, संस्कार और सोचने की क्षमता को बढ़ाती है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेटियों के विवाह में यथा संभव आर्थिक सहायता पहुंचाना और सामूहिक विवाह के लिए प्रेरित करना | सामूहिक विवाह गरीबों के लिए खर्च घटाने और समानता बढ़ाता है।
राज्य एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा में समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप जयंती पर कोचिंग सेंटर चला रहे विशेषज्ञ को बुलाकर युवाओं को आगे की तैयारी के लिए कॉउंसलिंग करवाना | प्रशासनिक सेवा देश की सेवा, शांति और विकास में योगदान देती है।प्रशासनिक सेवा समाज की भलाई, कानून और व्यवस्था बनाए रखती है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क या न्यूनतम राशि पर कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना | कानूनी सहायता गरीबों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सर्व समाज के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना | निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और उपचार में मदद करता है।
समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण तैयार करके सदस्यों के साथ साझा करना एवं योग्य वर वधु ढूंढ़ने में सहयोग करना | वर-वधु ढूंढ़ना विवाह के लिए उपयुक्त साथी की तलाश है।
समाज में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे दूर रहने और स्वस्थ रहने के उपायों से प्रेरित करना
जय राजपूताना संघ के सभी कार्यकर्ता इन उद्देश्यों को प्रेरणा मानते हुए कार्य करने का प्रयास करें और समाज में संगठन की उपस्थिति को सार्थक बनाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें
Our Events
जय राजपूताना संघ फरीदाबाद की ओर से सेक्टर 55 में महाराणा प्रताप चौक एवं महाराणा प्रताप द्वार का निर्माण सितंबर 2024 में करवाया गया




Testimonial
क्षत्रिय राजपूत सनातन समाज अपनी वीरता, धर्मनिष्ठा और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है। यह समाज देश की रक्षा में अग्रणी रहा है।


